आप भी घर के बाहर पार्क करते हैं कार, अब आपको देनी होगी तगड़ी फीस
उत्तर प्रदेश में नगर निगम के दायरे के अंदर रात को सड़कों पर कार पार्किंग के लिए आपको रकम देनी होगी. जानकारी के मुताबिक, नगर विकास विभाग नई पार्किंग पॉलिसी लेकर लेकर आ रहा है, जिसके तहत अगर नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर आप रातभर के लिए अपनी कार पार्क करते हैं, तो इसके लिए आपको पार्किंग चार्ज देना होगा.
जानकारी के मुताबिक, रातभर कार पार्क करने के लिए आपको 100 रुपये, 7 दिनों तक कार पार्किंग के लिए 300 और महीने भर कार पार्क करने के लिए आपको 1000 रुपये चार्ज देना होगा. अगर आप एक साल के लिए सड़क पर ही कार को पार्क करना चाहते हैं, तो आपको 10 हजार रुपये देना होगा.
कब लागू होगी नई पार्किंग पॉलिसी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पार्किंग पॉलिसी के प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग से सुझाव, आपत्ति और निस्तारण की डिटेल मांगी गई है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई पार्किंग पॉलिसी लागू कर दी जाएगी.
आखिर नई पार्किंग पॉलिसी की जरूरत क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पार्किंग को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है. इसलिए अलग-अलग इलाकों में मनमाने तरीके से पार्किंग को लेकर टेंडर उठते रहे हैं. इसके कारण राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में अवैध पार्किंग के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग को पार्किंग पॉलिसी लाने का निर्देश दिया था.
निजी हाथों में दी जाएगी पार्किंग?
कहा जा रहा है कि नगर निगम की ओर से बनाए गए पार्किंग को निजी हाथों में भी दिया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पार्किंग ठेकों में कंपनियां अपना टेंडर डाल सकेंगी.