हरे रंग की रहस्यमयी चीज़ देख दंग रह गई पुलिस, एयरपोर्ट के पास खड़े 3 विदेशी थे सवालों के घेरे में
बेंगलुरु. कर्नाटक के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास पुलिस ने तीन नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से 2.8 किलोग्राम सिंथेटिक मादक पदार्थ बरामद हुआ.करीब 400 किलोग्राम हाइड्रो गांजा भी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई. बेंगलुरु रुरल एसपी सीके बाबा ने बताया कि विदेशी नागरिक मेडिकल वीजा पर भारत आए थे. जांच में सामने आया कि निर्धारित अवधि परी होने के बाद भी वे भारत में रुके हुए थे. बाबा ने कहा, ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी और निगरानी के आधार पर, हमारी टीम ने विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधि की पहचान की. राजानुकुंटे स्थित उनके आवास की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने 2.8 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, लगभग 400 किलोग्राम हाइड्रो गांजा, दो लाख रुपये से अधिक नकदी, सात मोबाइल फोन, पैक करने की सामग्री और इलेक्ट्रोनिक तराजू जब्त की.’
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर 2024 में दिल्ली के रास्ते भारत में एंट्री ली थी. दिल्ली में तय अवधि तक रहने के बाद वे बेंगलुरु पहुंचे. यहीं पर वे मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे.
बाबा ने कहा, ‘आरोपियों ने कपड़ों को पैक करने में इस्तेमाल होने वाली कार्डबोर्ड शीट के भीतर मादक पदार्थ को छिपाया था. इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक गुप्त रूप से ले गए. तीनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.’