उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को हुई अच्छी बारिश के साथ मानसून की सक्रियता दिखाई दी। वहीं पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में धूप-छांव भरे मौसम के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सोमवार को पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में प्रदेश में सर्वाधिक 117 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मुरादाबाद में 106 मिमी, संभल में 95 मिमी और रामपुर में 83 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को यूपी के पश्चिम और तराई के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 52 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले पांच दिन मानसून की सक्रियता में कमी और बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं और अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।

यहां है भारी बारिश की संभावना

बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

यहां है मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना 

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

कमजोर पड़ा मानसून तो गर्मी-उमस ने दिखाया दम, छूटे पसीने

राजधानी में बीते दो दिनों में मानसून की सक्रियता कमजोर हुई है। इसके चलते धूप में तल्खी बढ़ी और तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। सोमवार को तीखी धूप और हवा में मौजूद नमी की के चलते आभासी गर्मी बढ़ी जिससे लोग पूरे दिन बेहाल रहे। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में लोगों को अच्छी बारिश के लिए 4-5 दिन इंतजार करना होगा।

सोमवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की बढ़त के साथ 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान भी 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ, जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा था। दूसरी तरफ हवा में नमी की मात्रा ज्यादा रहने से भीषण उमस ने लोगों को खूब परेशान किया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से पूर्वांचल और मध्यांचल में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ी हैं। इससे अगले तीन चार दिन तक अच्छी बारिश की उम्मीदें न के बराबर हैं। बीच में लोकल प्रभाव से छिटपुट बारिश हो सकती है, हालांकि ऐसी बारिश से उमस और बढ़ेगी।