गोपाल खेमका के मर्डर का मास्टरमाइंड राजा एनकाउंटर में ढेर, शूटर भेजने का था आरोपी
राजधानी के चर्चित गोपाल खेमका के कारोबारी गोपाल खेल का हत्याकांड में शामिल बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. पुलिस एनकाउंटर में ढेर होने वाला आरोपी हथियार बनाने का काम करता था. उसी ने शूटर को हथियार पहुंचाया था. छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और आरोपी बदमाश ढेर हो गया. दरअसल, गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस राजधानी के सिटी इलाके में स्थित माल सलामी इलाके में छापा मारने गई थी. इसी दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
पुलिस को मिली थी जानकारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी विकास उर्फ राजा हथियारों की अवैध बिक्री करता है. पुलिस इसी सिलसिले में विकास के ठिकाने पर छापेमारी की तैयारी में थी. पुलिस को गिरफ्तार शूटर उमेश यादव ने एक जानकारी दी और बताया कि विकास क्या करता है, कहां रहता है? विकास उर्फ राजा से खरीदे गए हथियार से ही शूटर उमेश यादव ने गोपाल खेमका को गोली मारी थी.
माल सलामी इलाके में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करने गई थी. पुलिस को देखते ही विकास उर्फ राजा ने फायर झोंक दिया, जिसके बाद से पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया.
शनिवार को हुई थी हत्या
शनिवार की रात 11:30 बजे के करीब राज्य के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की उनके आवास के गेट पर ही गोली मार करके हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा था.
हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में थी और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था. बीती रात को ही पटना पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर उमेश यादव को भी एक गिरफ्तार किया था.