यात्रा में दहशत: प्लेन में तेज झटके, इंडिगो की फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग

इंदौर: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब एयरलाइन कंपनियां एकस्ट्रा सावधानी बरत रहे हैं. उड़ान भरने के बाद किसी भी प्रकार की तकनीकी आशंका के चलते तत्काल फ्लाइट्स को एयरपोर्ट पर लैंड किया जा रहा. इस तरह फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग की कई खबरें देशभर से सामने आ रही हैं. मंगलवार सुबह कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट पर देखने मिला. जहां इंदौर से रायपुर के लिए टेक ऑफ करने वाली फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.
तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराया गया लैंड
इंदौर के देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर विपिन कांत सेठ ने बताया " मंगलवार सुबह रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के बाद 60 से 70 नॉटिकल हाइट तक पहुंची, लेकिन इसके बाद विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. उन्होंने बताया इमरजेंसी लैंडिंग जैसी स्थिति नहीं थी, लेकिन फिर भी पायलट ने यात्री सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप फ्लाइट लैंडिंग करना ही उचित समझा. डायरेंक्टर विपिनकांत ने बताया कि बाद में संबंधित एयरलाइंस द्वारा यात्रियों के लिए अन्य फ्लाइट की व्यवस्था करनी पड़ी. हालांकि उसे यात्रियों के टिकट भी कैंसिल करने पड़े.
इंदौर से रायपुर जा रही थी फ्लाइट, हवा में लगे झटके
सुबह 06:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट क्रमांक 6e 7295 ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी. विमान 70 नॉटिकल हाइट तक पहुंचा. इसी दौरान अचानक विमान को झटका लगा. जिसके बाद पता चला कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आई है. लिहाजा कुछ देर में पायलट ने फ्लाइट को वापस इंदौर लाने की घोषणा कर दी. इसके बाद करीब 7.15 बजे इंदौर में लैंडिंग की गई.
घबराए यात्रियों ने कैंसिल की टिकट
इस दौरान सभी यात्री काफी घबराए हुए रहे. इंदौर आकर यात्रियों ने आगे की फ्लाइट कैंसिल कर दी. जिसका लोगों को पैसा रिटर्न कर दिया है. फ्लाइट में मौजूद यात्री यशवंत अग्रवाल ने बताया कि "फ्लाइट में अचानक लगे झटके से सभी यात्री घबरा गए थे. जिन्हें क्रू मेंबर ने समझाया. इसके बाद पायलट ने विमान को वापस इंदौर में लैंड करने की घोषणा की. तब जाकर यात्रियों ने राहत महसूस की." इधर इस मामले में अब इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संबंधित विमान की जांच की जा रही है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने भी संबंधित एयरलाइंस कपनी से पूछताछ की गई है.
23 जून को इंदौर एयरपोर्ट पर हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
गौरतलब है कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के एयरपोर्ट से इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें सामने आईं. वहीं 23 जून 2025 इंदौर एयरपोर्ट पर ही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. फ्लाइट से जुड़ी कोई छोटी तकनीकी की समस्या को देखे हुए पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. उसी दिन यानि 23 जून की सुबह ही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 को उड़ान भरने के तुरंत पहले रोक दिया गया था. यह फ्लाइट इंदौर से भुवनेश्वर जा रही थी.