यश के नए अवतार की तैयारी, रावण बनकर मचाएंगे पर्दे पर धमाल

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 के जरिए पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी दमदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज ने उन्हें लाखों प्रशंसकों का चहेता बना दिया है। आइए एक नजर डालते हैं यश की आगामी फिल्मों पर...
रामायण भाग 1
निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण भाग 1' का हाल ही में लुक जारी किया गया था। यह फिल्म दिवाली 2026 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में बात करें तो रामायण एक महाकाव्य पर आधारित फिल्म है, जिसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं, जो उनके लिए एक नया और रोमांचक रोल है। रावण का किरदार गहराई भरा और जटिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे।
टॉक्सिक
निर्देशक गीतू मोहनदास की फिल्म 'टॉक्सिक' 2025 में रिलीज हो सकती है। कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म से यश का लुक शेयर कर फैंस को खुश कर दिया था। 'टॉक्सिक' एक एक्शन-क्राइम गैंगस्टर फिल्म है, जिसमें यश एक दमदार और ग्रे शेड्स वाले किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी ड्रग माफिया की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। गीतू मोहनदास, जो मलयालम सिनेमा की मशहूर निर्देशक हैं, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश ने बताया कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। फिल्म में यश के अलावा टोविनो थॉमस और अभिनेत्री संयुक्ता भी नजर आ सकती हैं। टॉक्सिक को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और कुछ का मानना है कि यह केजीएफ यूनिवर्स से भी जुड़ सकती है।
केजीएफ 3
निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 की अपार सफलता के बाद, केजीएफ 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यश इस फिल्म में एक बार फिर रॉकी भाई के किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और वे इसे और भी बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं। यश ने भी पुष्टि की है कि केजीएफ 3 जरूर आएगी, लेकिन अभी उनका ध्यान टॉक्सिक और रामायण पर है। 'केजीएफ 3' में एक्शन, ड्रामा और रॉकी भाई की कहानी को और आगे बढाया जाएगा। केजीएफ 2 के अंत में तीसरे भाग का हिंट दिया गया था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दिया है।
'गुगली 2'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक पवन वादेयर की फिल्म 'गुगली 2' यश की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म गुगली का सीक्वल है। पहली फिल्म ने अपनी मजेदार कहानी और यश की शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। इस बार भी फैंस को रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलेगा। यश इस फिल्म में एक हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार में नजर आएंगे, जो उनकी एक्शन फिल्मों से अलग होगा। फिल्म की खास बात यह है कि गुगली के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और फैंस लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म यश के उन प्रशंसकों के लिए खास होगी जो उन्हें रोमांटिक और कॉमेडी रोल में देखना चाहते हैं।