'धुरंधर' में राहुल गांधी का नाम आया सामने, फैंस चौंके—क्या अब बॉलीवुड में एंट्री?
रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की अभी सिर्फ पहली झलक ही सामने आई है, उसके बाद ही लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। रणवीर के लुक से लेकर फिल्म की बाकी कास्ट तक लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच पहली झलक के वीडियो में लास्ट के क्रेडिट में एक नाम ऐसा दिखा जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। ये नाम है एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल गांधी का। लोग अब इसे कांग्रेत नेता राहुल गांधी से जोड़कर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नेटिजंस हुए हैरान
‘धुरंधर’ की पहली झलक में रणवीर और आर माधवन का लुक तो चर्चा का विषय बना ही है। लेकिन फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर राहुल गांधी का नाम होना लोगों में अलग ही उत्सुकता पैदा कर गया। नेटीजंस ने इसे कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से जोड़कर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “99 चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी जी के करियर में बदलाव। ‘धुरंधर’ फिल्म के बने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर।" एक अन्य यूजर ने स्लेट पर उनका नाम हाईलाइट करते हुए पूछा, "भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप?" एक्स पर एक अन्य नेटिजंस ने कहा, "राहुल गांधी, ‘धुरंधर’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर?"
कई फिल्मों व वेब सीरीज प्रोड्यूस कर चुके हैं राहुल गांधी
हालांकि, ‘धुरंधर’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जिन राहुल गांधी का नाम दिख रहा है, वो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नहीं हैं। वो एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल गांधी ही हैं। जो इससे पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। उन्होंने ‘वेद’, ‘मुंबई डायरीज’, ‘रुस्तम’, ‘लकी भास्कर’, ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’, ‘अधूरा’, ‘रॉकेट बॉयज’, ‘फर्जी’, ‘द फैमिली मैन’, ‘ब्लर’ और कई अन्य फिल्मों व वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है।