उज्जैन: जेल में पहली बार गुरु पूर्णिमा पर आध्यात्मिक जागृति का आयोजन
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन एक अनोखी नगरी है और यहां हर त्योहार को कुछ अलग ही ढंग से मनाया जाता है। आने वाले दिनों में पूरे देश भर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों के साथ ही आश्रमों में भी गुरु के पर पखारकर भजन कीर्तन भंडारों के साथ यह आयोजन धूमधाम से संपन्न होगा। इस दौरान इंदौर के कृष्णा गुरु के द्वारा केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व मार्गदर्शन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत गुरु पूजन, गौशाला में सेवा कार्य, भजन कीर्तन के साथ ही कैदियों को अब अपराध ना करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में इस आयोजन को करने वाले इंदौर के कृष्णा गुरु जी बताते हैं कि वास्तविकता में गुरु की आवश्यकता वहां होती है, जहां अज्ञान होता है। आयोजन का यह चौथा वर्ष है। इसके पहले गुरु पूर्णिमा पर मार्गदर्शन दिवस भोपाल और इंदौर की सेंट्रल जेल में भी मनाया जा चुका है। आपने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में दस जुलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें सर्वप्रथम कैदी बंदियों को गौशाला में सेवा कार्य करवाया जाएगा। उसके बाद गुरु पूजन, भजन कीर्तन, प्रवचन के साथ ही सभी बंदियों को फिर ऐसा अपराध न करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
यह है आयोजन का मुख्य उद्देश्य
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में इस आयोजन को करने के पीछे कृष्णा गुरु का कहना है कि जेल बंद में कैदियों को अपने द्वारा किए गए अपराध का बोध होता है और यह लोग फिर अपराध से घृणा करने लगते हैं। ऐसे समय में यदि उन्हें सही ज्ञान दिया जाए तो वह अपराध से दूरी भी बना लेते हैं। बस यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव भैरवगढ़ जेल में मनाया जाता है।