बाघ के हमले से 10 साल के बच्चे की मौत
लखीमपुर खीरी| उत्तर प्रदेश में दुधवा बफर जोन के जंगलों से भटके बाघ ने 10 साल के एक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पलिया कोतवाली अंचल के निंबुआबोझ गांव में गुरुवार की शाम गन्ने के खेत के पास हुई। बताया जा रहा है कि जसीम नामक लड़का फसल काटने के लिए खेतों में गया था, जब पास में छिपे बाघ ने हमला कर उसे मार डाला।
खेत में काम कर रहे ग्रामीण उसे बचाने दौड़े और बाघ को खदेड़ दिया। लेकिन गंभीर रूप से घायल बालक ने दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।
पलिया कोतवाली प्रभारी, पी.के. मिश्रा और उनके कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया।
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक संजय कुमार पाठक और दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना की पुष्टि करते हुए पाठक ने कहा कि दुखद घटना के बाद सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएंगे। बाघ को वापस जंगल में ले जाने के लिए हाथी की गश्त भी की जाएगी।