यूपी में तेज आंधी-पानी से 23 की मौत, कई घायल
लखनऊ । यूपी के कई जिलों में तेज आंधी से हुए हादसों में 23 लोगों की मौत हो गयी। वहीं दर्जनों के घायल होने की सूचना है। राज्य में बीते 24 घंटे में में औसत 26.5 मिमी बारिश हुई। इसमें बहराइच में सबसे ज्यादा 50.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कई जिलों में आंधी से सैकड़ों पेड़ गिर गए, जबकि बिजली के पोल गिरने से सैकड़ों इलाके अंधेरे में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रदेश के कई जिलों में हवाएं चलेंगी। बिजली की गरज-चमक के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, संभल, एटा, कासगंज जिले में बारिश होगी। इसके साथ ही सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी बहराइच और लखनऊ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश और आंधी के कारण दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत वितरित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और मदद पहुंचाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए। घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।