महाराष्ट्र में 481 रेजिडेंट डाक्टर कोरोना संक्रमित
मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। देश में कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स के अध्यक्ष डा. अविनाश दहीफले ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 481 रेजिडेंट डाक्टर कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 34,424 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए और इस दौरान गुजरात में 7,476 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 69,87,938 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 22 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1,41,669 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए, जिसके बाद ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के मामले बढ़कर 1,281 हो गए हैं।