अजमेर में 5 नाबालिग जोड़ों की एक साथ कराई शादी
राजस्थान के अजमेर में बाल विवाह का मामला सामने आया है। यहां एक साथ पांच नाबालिग जोड़ों की शादी करा दी गई और इसकी भनक किसी को नहीं लगी। शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। पुष्कर पुलिस ने एक नाबालिग परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन पांच जोड़ों की शादी हुई है, उनमें से एक पुष्कर थाना इलाके में आता है। ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अन्य जोड़ों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादी का वीडियो तिलोरा गांव के एक फोटोग्राफर ने बनाया है। यह शादी 3 मई को आखातीज पर पीसांगन तहसील के अमृतपुरा में हुई है। पुलिस को भी एक नाबालिग दूल्हे की बारात देव नगर गांव से आने की जानकारी मिली।पुष्कर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार देवनगर गांव के एक नाबालिग बेटे का विवाह आखातीज को पीसांगन तहसील के अमृतपूरा गांव की रहने वाली एक नाबालिग से किया गया है। यह बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध है।