RPSC Paper Leak Case मे मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार..
उदयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान के पेपर के लीक में पुलिस ने अपनी कार्रवाई ओर अधिक तेज कर दी है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में बुधवार को पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका और भूपेंद्र सरन से जुड़े लोगों पर छापेमारी की है। जिसमें पुलिस ने भूपेंद्र सरन की प्रेमिका और पत्नी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की है जिसमें पुलिस को कई अधिक नए खुलासों का पता चला है।
उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक मामलें में 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। यहीं नहीं छापेमारी के दौरान पुछताछ में पुलिस को आरोपियों से कई बड़े खुलासों का पता चला है। पूछताछ में पुलिस को 4 दर्जन से अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी की डिग्री हासिल हुई है। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों से कई मार्कशीट भी बरामद की है। इस बात की सूचना जयपुर के पुलिस कमीश्नर ने दी है। हालांकि इससे पहले भी उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेपर लीक गिरोह और उससे पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया था. इसके अलावा उदयपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 55 लोगों की गिरफ्तारी की थी। वहीं जांच के दौरान कई तथ्य ऐसे भी सामने आए हैं जिससे पहले समय में हुए पेपर भी संदेह के घेरे में आने लगे हैं।