79 हजार पांच सौ कैरिगं चार्ज वसूला
जयपुर । हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान में बुधवार को विभिन्न बाजारों में खोज-पड़ताल कर कर विभिन्न दुकानदारों से 42 किलो पॉलीथिन थेलियों के पैकेट जब्त किये व प्लास्टिक की थैलियों में सामान बेचने पर जुर्माने के रूप में 46 हजार 100 रूपये व वॉच राईडर्स ने शहर में धूम-धूम 33 हजार 400 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला।
उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने कहा कि सिगंल यूज प्लास्टिक अभियान की कार्यवाही का दायरा ओर बढ़ाया जायेगा व और ज्यादा बड़ी कार्यवाहियां प्लास्टिक थेलियों के उपयोग को बंद व हतोत्साहित करने के लिये की जायेगी। हैरिटैज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने व्यापारियों व शहरवासियों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें । उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि प्लास्टिक से न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है कि बल्कि यह हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुॅंचा रहा है व इससे नाना प्रकार की खतरनाक बिमारियां फेल रही है व इनसे हमारे खेत-खलिहान व धरती सबमें जहर धुल रहा है व हमारे पशु-पक्षियों यहॉं तक की कीट-पतगों की प्रजातियां भी लुप्त हो रही है ।