आज अयोध्या पहुंचेंगे आदित्य ठाकरे
लखनऊ । महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। एक दिवसीय दौरे पर आ रहे आदित्य ठाकरे श्री राम लला के दर्शन और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। आदित्य ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के पौत्र हैं। उनके पिता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है। आदित्य ठाकरे के दौरे से पहले राजसभा सांसद संजय राउत सोमवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के दौरे से पहले 1200 युवा शिवसैनिक अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके दौरे की तैयारी के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत सोमवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के शिवसेना प्रमुख के अयोध्या आ जाने पर एक अलग ऊर्जा मिलेगी। अयोध्या से हमारी पुरानी आस्था है। संजय राउत ने बताया कि महाराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सपरिवार अयोध्या आ चुके हैं। हाल ही में राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर आने के ऐलान के बाद उनका दौरा रद्द हो चुका था। जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे 2018 से तीन बार अयोध्या जा चुके हैं। आदित्य ठाकरे पहले 10 जून को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अयोध्या जाने की तारीख बदलकर 15 जून कर दी थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक आदित्य सुबह 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से दोपहर करीब 1.30 बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे। दोपहर 3.30 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद शाम को रामलला के दर्शन करने श्री राम जन्मभूमि पहुंचेंगे। उसके बाद शाम 6.30 बजे नया घाट अयोध्या में सरयू आरती करेंगे और फिर लखनऊ के लिए वापस लौट जांएगे।