रुपयों के लेनदेन में हुई युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गौंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह एक आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपित दुकान संचालक वीरेंद्र को भी हिरासत में ले लिया। घटना के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। इधर, हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के बीच युवक का अंतिम संस्कार कराया गया। गौंडा थाना क्षेत्र के गांव सरकोरिया में मनोज के परिवार में गोद भराई का कार्यक्रम था। आरोप था कि मनोज के परिवार का अरुण मोहल्ले में ही वीरेंद्र की दुकान पर सिगरेट लेने गया। वहां 70 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार पक्ष ने अरुण को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दूसरे पक्ष ने फायरिंग की, जिसमें गोली लगने मनोज की मौत हो गई। इस मामले में वीरेंद्र, यशपाल, अजय, पंकज, होशियार और टिंकल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इधर, गांव में संघर्ष की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी भी रात में ही गांव पहुंचे थे। इधर, सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मनोज का शव गांव पहुंचा, जहां करीब 10 बजे अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस ने आरोपित टिंकल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।