कृषि अधिकारियों ने की छापामारी, मचा हड़कम्प
बाराबंकी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को कृशि अधिकारियों ने पूरे जनपद में जमकर छापामारी की। अधिकारियों ने पेस्टीसाइड के विनिर्माताओं विक्रेताओं के यहां कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता परखी। जिला शिक्षा अधिकारी ने तहसील फतेहपुर क्षेत्र में 35 दुकानों/फर्मों का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान 14 नमूने जांच के लिए भेजे और 02 दुकानदारों के विरूद्ध दुकान बन्द करने के कारण नोटिस जारी किया। कृशि अधिकारी ने कहा कि दुकानदार स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर पूर्ण रखें तथा अधिकार पत्र लाइसेन्स पर अकंन होने के बाद ही उस फर्म का रसायन बिक्री करें तथा किसानों को कीटनाशक बिक्री करने के साथ कैश-मेमो अवश्य उपलब्ध कराये। जिला कषि अधिकारी ने तहसील रामनगर में भी छापामारी की और 12 दुकानों का निरीक्षण किया। दो कीटनाषक दवाओं के नमूने भरकर उनको जांच के लिए भेजा। भूमि संरक्षण अधिकारी कुसब ने तहसील हैदरगढ़ में कीटनाशक की कुल 08 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा 01 नमूना ग्रहित किया गया तथा भूमि संरक्षण अधिकारी ने भी तहसील हैदरगढ़ में 10 कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया तथा 02 नमूनें ग्रहित किया गया। उप सम्भागीय .षि प्रसार अधिकारी, हैदरगढ़ द्वारा आवंटित तहसील नवाबगंज में कुल 12 कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा 04 नमूनें ग्रहित किये गये तथा मे. वर्मा बीज भण्डार, दशहराबाग एवं मे. न्यू वर्मा बीज कम्पनी, दशहराबाग स्टाक विवरण न दिखाने के कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। सभी ग्रहित नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जायेगा। परीक्षण परीणाम अधोमानक प्राप्त होने पर कीटनाशक अधिनियम 1968 के अन्तर्गत वाद तथा लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही जोयगी।