एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की टग ट्रैक्टर से टक्कर
एयर इंडिया की दिल्ली आ रही फ्लाइट के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर विमान एक टग ट्रैक्टर से टकरा गया। यह घटना गुरुवार की है, इस दौरान विमान में 180 यात्री मौजूद थे। एयरपोर्ट के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया, विमान में 180 यात्री मौजूद थे। विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर के बादचालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।इस घटना को लेकर एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के दौरान हमारे एक विमान के साथ दुर्घटना घटी। इसके बाद विमान को जांच के लिए रोक लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और उड़ान रद्द कर दी गई। यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया है। आगे के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन वाले यात्रियों को अन्य वाहनों से दिल्ली भेजा गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।