यूपी में मंकीपाक्स को लेकर अलर्ट
लखनऊ । दुनिया भर में मंकीपाक्स से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यूपी ने भी बचाव के लिए कमर कस ली है। संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक डा. आरके धीमन की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी मानक संचालन प्रक्रिया तय करेगी। इन्हीं की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स भी गठित की गई थी।मंकीपाक्स से बचाव के लिए भी यह टास्क फोर्स काम करेगी। देश में केरल में एक व्यक्ति की मंकीपाक्स से मौत होने और बीते दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने के बाद नए सिरे से गाइडलाइन तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है।अस्पतालों में 10-10 बेड मंकीपाक्स रोगियों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। कुल 2,150 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की मेडिकल टीम 21 दिनों तक निगरानी करेगी।