सभी अटल आवासीय विद्यालयों में अगले साल से शुरू होगी पढ़ाई
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों में बनाये जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण इस साल अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि हर हाल में उनमें अप्रैल 2023 से पढ़ाई शुरू की जा सके। मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक मे विद्यालयों की मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में प्रस्तुतीकरण भी हुआ। मुख्यमंत्री ने खासतौर पर मुरादाबाद, वाराणसी, झांसी और बस्ती मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालयों की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर विद्यालय निर्माण और उसके संचालन की प्रगति की निगरानी करने का निर्देश दिया। चेताया कि समयबद्धता और गुणवत्ता को लेकर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।