Allahabad High Court के वकील आज हड़ताल पर
प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता आज हड़ताल पर हैं। उच्च न्यायालय में केसों की लिस्टिंग संबंधी नए सिस्टम से व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से 10 मई को न्यायिक कार्य में असहयोग का फैसला लिया है। नई प्रणाली के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।अधिवक्ताओं के अनुसार हाई कोर्ट में मुकदमे लिस्ट पर है और स्टेटस मे रिकार्ड नहीं है की रिपोर्ट अपलोड है। इसके चलते तमाम विपक्षी वकीलों को केस की जानकारी नहीं मिल पाने से सुनवाई टल रही है या एक पक्षीय आदेश पारित हो जाते हैं। नए दाखिल मुकदमे 20 से 25 दिन बाद सूचीबद्ध हो रहे हैं और सुनवाई न हो पाने पर पांच दिन बाद दोबारा सूची पर लिस्ट किया जा रहा है। इससे वकीलों को वादकारियों से फजीहत झेलनी पड़ रही है। अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव वह शरद चंद्र मिश्र ने महानिबंधक को पत्र लिखकर कंप्यूटर तकनीकी व्यवस्था में तत्काल सुधार के कदम उठाने की मांग की थी। मुकदमों की लिस्टिंग समस्या की तरफ भी महानिबंधक का ध्यान आकर्षित किया था।