सपा कार्यकर्ता को जान से मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप
मैनपुरी करहल। नगर के मोहल्ला किशनी रोड निवासी सपा कार्यकर्ता शशांक चतुर्वेदी को मंगलवार की रात कार सवार आधा दर्जन लोगों ने खींचकर कार में डाल लिया। आरोप है कि मारपीट करने के बाद जान से मारने की नीयत से गला दबाया। जैन इंटर कॉलेज के पास उसे कार से फेंककर भाग गए। शशांक की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन के पुत्र और भाई सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।किशनी रोड निवासी शशांक चतुर्वेदी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह किशनी रोड पर जा रहे थे। आरोप है तभी आधा दर्जन लोगों ने उन्हें खींचकर कार में डाल लिया। कार में उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसको जैन इंटर कॉलेज के पास फेंककर कार सवार भाग गए। थोड़ी देर बाद पीड़ित ने हालत सामान्य होने पर परिजन को सूचना दी। परिजन के साथ थाने पहुंचकर शशांक ने रिंकू निवासी अहलादपुर, अनुराग निवासी मोहल्ला बाजार, प्रशांत यादव निवासी मोहल्ला बाजार, अनूप निवासी मोहल्ला भटेला, विकास यादव निवासी अतीकुल्लापुर, दिनेश यादव निवासी टाकीज वाली गली के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता संजीव यादव के प्रशांत भाई और अनुराग पुत्र हैं। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।क्रॉस केस बनाने को लिखाई झूठी रिपोर्ट
पूर्व चेयरमैन संजीव यादव गुड्डू ने रिपोर्ट को झूठा बताया है। उनका कहना है कि घटना के समय उनका पुत्र अनुराग रपरिया मेडिकल स्टोर पर और भाई प्रशांत घर पर था। सीसीटीवी कैमरा इसका साक्ष्य है। कार चालक विकास यादव जसवंतपुर पोलिंग स्टेशन पर मतदान व्यवस्था के लिए रात नौ बजे तक उनके साथ था। नौ फरवरी को भाजपा सांसद के निवास पर हुए कार्यक्रम में हंगामा करने की रिपोर्ट में शशांक शामिल है। क्रॉस केस बनाने के लिए झूठी रिपोर्ट लिखाई है।