27 महीने बाद आजम खान जेल से रिहा
रामपुर: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें रिसीव करने उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब पहुंचे। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी इस मौके पर पहुंचे हैं। गुरुवार को अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद एक विशेष स्थानीय अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई (Azam Khan Bail Order) के लिए सीतापुर कारागार प्रशासन को पत्र भेज दिया था।
शिवपाल यादव ने कहा, न्याय की जीत है. आजम खान की जीत है. हम लोग समाजवादी हैं. हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना. अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा, ये तो उन्हीं से पूछिए. शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे. वे लखनऊ जाएंगे. उनकी आज आजम खान से बात हो गई है.
आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. वे अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ उनकी गाड़ी में बाहर आए हैं. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं.