जयपुर । यहां थाने के बाहर रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा। फिर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए ट्रक के टायरों की हवा निकाल दी। पुलिस ने ट्रक में मिली गायों को नजदीकी गोशाला में छुड़वाया है। वहीं गोवंश की तस्करी पर हंगामा होने पर पुलिस जाब्ते को मौके पर तैनात किया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पूछताछ के लिए पकड़ा है। एसीपी ने कहा कि चौमूं की तरफ से एक ट्रक में गोवंश भरकर लाने की सूचना मिली थी। रात को पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को थाने के सामने रुकवाया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 13 गाय होलेस्टर नस्ल की मिलीं। ट्रक में गोवंश मिलने पर तस्करी करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा होने पर पास के थाने से अतिरिक्त पुलिस भी मौके पर तैनात की। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए ट्रक के टायरों की हवा निकाल दी। पुलिस ने गायों को मंशारामपुरा गौशाला में छुड़वाकर ड्राइवर पवन महेन्द्रगढ़ को पकड़ लिया। पूछताछ में ड्राइवर पवन ने कहा कि वह गायों को महेन्द्रगढ़ से नागपुर लेकर जा रहा था।