प्रदेश को अग्रणी बनाने में भागीदार बनें-चौधरी
जयपुर । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि नवनियुक्त सरकारी कार्मिक पूर्ण निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर आमजन की सेवा करें और प्रदेश को आगे बढ़ाने में भागीदार बनें। चौधरी दौसा जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवÓ, स्वच्छता ही सेवाÓ अभियान, पीएम आवास योजना-ग्रामीण एवं शिलान्यास-लोकार्पण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारतÓ के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान को अग्रणी प्रदेशÓ बनाने के लिए पूर्ण समर्पण भाव से दृढ़ प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में सरकारी कार्मिकों की महती भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों से राज्य के विकास में भागीदार बनने का आह्वान करते हुए कहा कि आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ ऐसा काम करें कि जहां पर भी पदस्थापित रहें, वहां की जनता से प्रशंसा पाएं। मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस भावना के साथ हमें सत्ता सौंपी थी, उस पर खरा उतरने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में 4 लाख पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रदेशभर में 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।