भारतीय जनता पार्टी है झगड़ा पार्टी-संजय सिंह
पीलीभीत । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी डीपी गंगवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा यह कहा जाता है कि अगर दूसरी कोई पार्टी सत्ता में आ गई और आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल हो जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कश्मीर और बंगाल भले ना बने लेकिन यदि योगी आदित्यनाथ को वोट दे दिया तो कंगाल जरूर हो जाएगा।
अपने सम्बोधन में संजय सिंह ने कहा कि लोग हमसे हमारी पार्टी के वोट बैंक के बारे में बात करते हैं। हमारी पार्टी का वोट बैंक वो है, जो किसान 24 घंटे के अंदर अपनी फसलों का भुगतान अपने खाते में चाहते हैं, जो युवा रोजगार चाहते हैं, वो सब आम आदमी पार्टी का वोट बैंक है। उन्हांेने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा किसानों व पत्रकार पर कार चढ़ाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश का गृहमंत्री और उसका बेटा अपराधी हो उस देश में कानून व्यवस्था की बात करना गलत होगा। आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी पार्टी लड़ाई की राजनीति करती है। हिंदू को मुसलमान और अन्य समुदायों से लड़ाने का काम करती है। ऐसे में इस पार्टी से आपको विकास नहीं मिलेगा। बल्कि झगड़ा मिलेगा। भाजपा भारतीय झगड़ा पार्टी है। इससे महंगाई भ्रष्टाचार के अलावा किसी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती।