बिहार दौरे पर आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...
बिहार की सत्ता से BJP के हटने के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य की धरती पर आ गए हैं। 9 डिग्री के आसपास तापमान है और लोग घर से निकलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने से बिहार में राजनीतिक गरमी आनी तय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार दोपहर पटना एयरपोर्ट उतर वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर के पारु के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी चौधरी, पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने उनका स्वागत किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युवा साथियों में उत्साह भरेंगे। पटना एयरपोर्ट से उतरने के बाद नड्डा वैशाली के रास्ते मुजफ्फरपुर के पारु के लिए निकल चुके हैं। वह वहां संगठन से जुड़े लोगों की सभा करेंगे। पटना लौटने से पहले वह सोनपुर जाकर बाबा हरिहरनाथ का भी दर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, शाम में दिल्ली लौटने से पहले वह प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।