आगामी उपचुनाव में सातो सीटें जीतेगी भाजपा-दिलावर
जयपुर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य स्तरीय स्कूली छात्र-छात्रा सॉफ्टबॉल और शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग करना गौ हत्या और मानव वध जैसा है. यह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है. इससे कैंसर और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियां होती है। दिलावर ने आगामी उपचुनाव में सातों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया मंत्री ने कहा कि चुनाव की तैयारी हम पूरे 5 साल करते हैं. इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल शामिल हुए थे। मंत्री दिलावर ने कहा कि आज पॉलिथीन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. इसके चलते खाद्यान्न का उत्पादन कम हो जाएगा और एक दिन हम लोगों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. भारत माता के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए गौ माता की सेवा करनी होगी, क्योंकि गोबर के जरिए ही हम धरती के वातावरण को ठीक कर सकते हैं. इसके लिए गौ माता को जिंदा रखना आवश्यक है. उनकी सेहत पॉलिथीन से खराब हो रही है. हम लोग सड़क पर पॉलिथीन फेंक देते हैं. इससे गंदगी फैलती है. हम सभी को संकल्प लेना पड़ेगा कि किसी भी कीमत पर पॉलिथीन को नजदीक नहीं आने देंगे. ये पॉलिथीन रोज हमारे शरीर में 5 ग्राम जा रही है. इसे ज्यादा खराब डिस्पोजल है, जिनमें हम चाय या खाना खाते हैं. इसका उपयोग नहीं करेंगे तो शरीर साफ सुथरा रहेगा।