नाव हादसे में लापता 9 और लोगों के मिले शव
यमुना नदी में हुए नाव हादसे में से लापता लोगों के शव बरामद मिलने शुरू हो गए हैं। अभी तक कुछ 9 शव अलग-अलग जगह से मिले हैं। फतेहपुर जिले के नरौली घाट के पास चार बरामद किए गए हैं। जिसमें तीन पुरुष व एक महिला का शव बताया जा रहा है। किशुनपुर में दो और असोथर में दो डेडबाडी मिली हैं। अभी भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सर्च आपरेशन चला रहीं हैं। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली किशनपुर मझिगवां घाट में शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की जमा भीड़ जमा है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पायी है। पहचान के लिए लापता लोगों के स्वजन को बुलाया जा रहा है। 3 शव घटना वाले दिन ही मिल गए थे। शनिवार को 9 और शव मिलने के बाद कुल 12 लोगों के शव अभी तक मिल चुके हैं।एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि आठ शव बरामद हुए हैं। जिनमें दो शव फतेहपुर के असोथर के पास मिले हैं। लापता लोगों के स्वजन को बुलाकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। इधर, मरका निवासी छुटका ने बताया कि उसकी चाची माया पत्नी दिनेश का शव किशनपुर के नरौली घाट पर मिला है, वहां रहने वाले रिश्तेदार ने पहचान की है। मरका से करीब 25 किलोमीटर दूर किशनपुर के ग्राम नरौली व असोथर में 9 शव मिले हैं।