ओटावा। कनाडा ने अपनी जमीन पर खालिस्तानियों पर हमले के मामले में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र की तरफ उंगली उठाई है। कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पीएम मोदी को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और इससे जुड़ी दूसरी साजिशों के बारे में जानकारी थी। कनाडा में भारत के विदेशी हस्तक्षेप अभियानों के खुफिया मूल्यांकन पर काम करने वाले एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी ने इसका दावा किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि कनाडाई और अमेरिकी खुफिया ने खालिस्तानी निज्जर हत्या की कार्रवाई का संबंध भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जोड़ा है। इस लूप में नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी थे। इसके बाद साफ है कि इस सबका नरेंद्र मोदी को भी पता हो सकता है। अधिकारी ने कहा है कि कनाडा के पास इसका कोई मजबूत सबूत नहीं है कि मोदी को इस हत्या के बारे में पता था लेकिन यह नहीं माना जा सकता है कि भारत में तीन वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ( शाह, जयशंकर और डोभाल) ने पीएम मोदी के साथ इन लक्षित हत्याओं पर चर्चा नहीं की होगी।
ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपने देश की विदेशी-हस्तक्षेप गतिविधियों के बारे में भारतीय अधिकारियों से बात की थी। विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक आंदोलन के सदस्यों को निशाना बनाने के बारे में मैंने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा कनाडाई लोगों की सुरक्षा के लिए खड़े रहना है। इस बातचीत का उद्देश्य भी यही है।