सरेआम छेड़छाड़ करने पर दबंग मनचले शौहदों पर हुआ संगीन धाराओं में मामला दर्ज
ललितपुर। एक किशोरी मनचले किस्म के दबंग शौहदों से काफी परेशान है। किशोरी के आरोप है जब वह कोचिंग के लिए जाती है उसी समय शौहदे उसके साथ अश्लीलता पूर्व वर्ताव कर उसके साथ छेड़छाड़ करते है। बताया गया है कि छात्रा दुर्गा वाहनी की नगर संयोजक के पद पर भी कार्यरत है। उक्त घटना उक्त घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग उठाई थी। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दबंग मनचले आरोपी नदीपुरा निवासी दीपक यादव पुत्र राजकुमार यादव, मोहित यादव और शिवम यादव के खिलाफ 354, 354डी, 504, 506 व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट में मामला पंजिकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में रहने वाली ग्रेजुएशन की छात्रा एक किशोरी ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते हुए एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने अवगत कराया है कि वर्तमान में डिग्री कॉलेज की छात्रा है और दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद नगर संयोजिका भी है। उसने यह भी अवगत कराया कि जब वह कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से कोचिंग सेंटर तक करीब तीन किमी दूर जाती है। तभी रास्ते में पड़ने वाले गोविंद नगर निवासी दबंग प्रवृत्ति के मनचले दीपक यादव पुत्र राजकुमार यादव मोहित यादव और शिवम यादव निवासी नदीपुरा उसके साथ सरेराह अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ गंदे-गंदे कमेंट कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। उक्त दबंग मनचले उसके साथ करीब दो-तीन महीनों से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं सभी दबंग मनचलों ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया है, जो नंबर बदल-बदल के उसके फोन पर फोन लगाकर लगातार परेशान कर रहे हैं और व्हाट्सएप पर गंदे गंदे मैसेज भी भेजते हैं छात्रा का आरोप है कि उक्त दबंग मनचलों के कारण उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है जिससे उसकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उसने उक्त घटना के संबंध में 17 अगस्त को सदर कोतवाली में भी एक शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त मनचले दबंगों के खिलाफ धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।