चेकिंग में कार से मिली पांच लाख की नकदी
मैनपुरी बेवर, सोमवार की शाम छिबरामऊ तिराहा के पास एसडीएम और सीओ ने एक कार को रोक कर चेकिंग की। कार से करीब पांच लाख की नकदी मिली। जानकारी करने पर पता चला कि रुपया बैंक का है। वैध कागजात मिलने के बाद कैश रिलीज कर दिया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं उड्नदस्ता लगातार क्षेत्र में चेकिंग कर रहा है। सोमवार की शाम एसडीएम भोगांव आरएन त्रिपाठी और सीओ चंद्रकेश सिंह ने छिबरामऊ तिराहा के पास इटावा की ओर से आ रही एक कार को रोक कर चेकिंग की। कार में मौजूद अदिति मिश्रा ने बताया कि वह बेवर रामलीला मैदान के सामने स्थित बंधन बैंक की ब्रांच प्रभारी हैं। इटावा मुख्य ब्रांच से शाखा के लिए पांच लाख रुपये का कैश लेकर आईं हैं। अधिकारियों ने जब इस बारे में इटावा आफिस से जानकारी की तो बात सही साबित हुई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने कैश को रिलीज कर दिया। कैश सहित बैंककर्मी को ब्रांच तक भिजवाया।