पीएम मोदी के जन्मदिन पर CM योगी ने किया प्रदर्शनी का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज प्रदेश भर में BJP ने कार्यक्रम आयोजित किए हैं। पार्टी ने आज से ही सेवा पखवारा की शुरुआत की है जो 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रधानमंत्री के जीवन के विविध पहलुओं से परिचय कराती छाया चित्र प्रदर्शनी 'कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की' का शुभारंभ किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा- 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम मां भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।' सीएम योगी ने इस मौके पर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' शीर्षक से एक लेख भी लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस लेख को पोस्ट भी किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा-'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना।' लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मौके पर रक्तदान किया।