सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज'
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग के सिलसिले में गुरुवार को लखनऊ पहुंचे हैं। दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचने पर लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। यहां से वे लोकभवन जाएंगे। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखेंगे। अक्षय कुमार भी इस दौरान वहां पर मौजूद रहेंगे। फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को देश भर में रिलीज होगी। फिल्म देखने के बाद योगी सरकार उसे टैक्स फ्री कर सकती है।
यह फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है। रिलीज से पहले ही यह एक्शन-ड्रामा फिल्म चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज रासो की पुस्तक पर आधारित इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुए युद्ध को प्रमुखता से दिखाया गया है।फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान और मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।