कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज
उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज सहित सातों आरोपियों को एनआईए आज कोर्ट में पेश करेगी। एनआईए ने इन सातों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर ले रखा है और मंगलवार को यह रिमांड पूरा हो रहा है। इन आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज के साथ ही मोहसीन, आरिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को गिरफ्तार किया गया। कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए कोर्ट दो 2 जुलाई को हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज, गौस मोहम्मद और मोहसिन खान और आसिफ को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौंपा था। इसके बाद एनआईए ने दो अन्य आरोपियों मोहम्मद मोहसीन और वसीम अली को गिरफ्तार कर कोर्ट से इनका भी पुलिस रिमांड लिया था। वहीं शनिवार को हत्याकांड का सातवां आरोपी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला भी पुलिस रिमांड पर ही है।