राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा
लखनऊ । यूपी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह एक जनवरी, 2022 से मिलेगा। अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा। इससे सरकार पर हर साल करीब 1,120 करोड़ रुपए भार बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि महंगाई भत्ता नहीं मिलने को लेकर कर्मचारियों ने 25 जुलाई को आंदोलन करने का फैसला किया था।