शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी की मौत के सदमे में एक युवक ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान कुशहर गांव निवासी इंदल सहनी के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि बीते 15 जून को चंदन सहनी की पत्नी मनीषा देवी ने ससुराल में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त चंदन काम के सिलसिले में बाहर प्रदेश गया हुआ था। पत्नी की मौत के बाद से ही वह गहरे सदमे में था।

इस मामले में मृतका के पिता ने मझौरा गांव निवासी के तौर पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें दहेज में महंगी बाइक और सोने की चैन नहीं देने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर गला घोंटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था। प्राथमिकी में मृतका के पति चंदन सहनी, ससुर इंदल सहनी, सास भिखनिया देवी, ननद अंजली देवी और काजल कुमारी, देवर रंजन कुमार तथा बिंदेश्वर सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चंदन के परिजन घर छोड़कर फरार हैं।

घटना के बाद आपसी समझौते के तहत चंदन सहनी अपने एक वर्षीय पुत्र ऋतिक के साथ ससुराल में ही रह रहा था। पड़ोसियों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद से चंदन पूरी तरह टूट चुका था और डिप्रेशन में रहता था। सोमवार को वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और मकान के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए मृतक के रिश्तेदार और पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे। तरियानी थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।