जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित ब्राह्मण समाज के सम्मान समारोह में समाज की 144 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा उन्नति व विकास की कुंजी है जिस समाज ने इसे अपनाया है वह निश्चित रूप से आगे बढा है। 


उन्होंने सर्व समाजों से आह्वान किया कि बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढावा देकर बेटी को अपने सपने साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपनी काबिलियत व शिक्षा के बल मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओ और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित के इस आयोजन से युवाओं उत्साह व बुजुर्गो के प्रति सम्मान कि भावना पैदा होगी। उन्होंने कहा कि राजनीती में राजगढ़ क्षेत्र का विशेष महत्व सदैव रहा है, उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ाने में इस क्षेत्र का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहें दिवंगत समर्थन लाल मीणा से प्राप्त मार्गदर्शक से राजनीति को जनसेवा के रूप में अपनाया।