एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग पेड़ से टकाराकर क्षतिग्रस्त
अमेठी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान एकादमी फुरसतगंज में इग्रवा का विमान सोमवार को पूरे काले का पुरवा तेंदुआ गांव के पास पेड़ से टकराकर खेत में गिर गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में प्रशिक्षु पायलट बाल बाल बच गया। प्रशिक्षण ले रहे अभय कुमार उर्फ ईश्वरी भाई पटेल निवासी गुजरात 2021 बैच के हैं। वह सोमवार को अकादमी से लगभग दस बजे विमान से उड़ान भरी थे।पूरे काले का पुरवा में करीब 11 बजे विमान पेड़ से टकराकर खेत में गिर गया। उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विमान का पहिया भी बाहर निकल गया। उसके गिरते ही मौके पर ग्रमीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद इग्रवा प्रशासन के अधिकारी सहायक एडमिन आफिसर गोपा कुमार एडमिन आफिसर संदीप पुरी, सिक्योरिटी आफिसर अलोक तिवारी, मेंटीनेंस अधिकारी गोपाल जी आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे की जानकारी ली।