बेखौफ नक्सलियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या..
महाराष्ट्र । महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बेखौफ नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि नक्सलियों ने 26 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों को उस पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। मृतक की पहचान गढ़चिरौली के भामरागढ़ गांव के निवासी साईनाथ नरोती के रूप में हुई है।युवक की हत्या को लेकर पुलिस ने जानकारी भी दी है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय ने कहा, "पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। साईनाथ नरोती होली के अवसर पर भामरागढ़ गांव आया था। साईनाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।''
इससे पहले इसी साल फरवरी में नक्सली प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अज्ञात नक्सलियों ने एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी थी। अधिकारी के मुताबिक, अज्ञात नक्सलियों ने एक हेड कांस्टेबल पिंडी राम वेट्टी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आर के बर्मन ने बताया कि पिंडी राम दंतेवाड़ा जिले में पुलिस लाइंस में तैनात था। वह अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव गया था। बारात में शामिल होने के बाद वह पास के एक गांव में आराम कर रहा था, जहां नक्सलियों घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने बेरहमी से उसका गला काट दिया।