कोटा के रामपुरा अस्पताल की भी बदलेगी फिजा-मंत्री धारीवाल
कोटा । कोटा के रामपुरा जिला अस्पताल भी अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रूप से विकसित किया जायेगा। आस-पास के अनुपयोगी सरकारी भवनों एवं उपलब्ध स्थल का चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार में उपयोग कर सम्पूर्ण परिसर की फिजा बदली जायेगी। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के नगर विकास न्यास द्वारा नवनिर्मित 2 करोड की लागत के आक्सीजन प्लांट व लाईन तथा आईसीआईसी बैंक द्वारा प्रदान किये गये डायलेसिस मशीन के उद्घाटन के समय विकास का प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर के विभिन्न ब्लॉकों का निरीक्षण कर अस्पताल के रिनोवेशन सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए एक कंसलटेंट नियुक्त कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
नगर विकास न्यास द्वारा स्थापित किए गए 2 करोड़ की लागत के ऑक्सीजन प्लांट एवं मेनीफॉड व लाईन के कार्य का लोकार्पण किया जिसकी क्षमता 150 सिलेंडर प्रतिदिन हैं। इससे अस्पताल में 93 बैडो पर आवश्यकता पडने पर निर्बाध रूप से आक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। उन्होंने अस्पताल परिसर में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की गई डायलिसिस मशीन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया। इससे अब पुराने शहर के नागरिकों को भी डायलेसिस की सेवा?ं निर्बाध रूप से मिल सकेगी। स्वायत्त शासन मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह के साथ सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, ओपीडी, डेंटल एवं ऑर्थो ओपीडी ब्लॉक तथा विभिन्न वार्डो में जाकर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में सीएमएचओं के अधीन पुराने परिवार कल्याण कार्यालय का भी निरीक्षण कर अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार में इसके बारे में उपयोग करने के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुराने शहर के नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए बाहर नहीं जाना पडे इसके लिए आवश्यक सभी विकास कार्य इसी परिसर में तैयार कराये जायेगे।