डेविस कप के पूर्व कप्तान नरेश कुमार का हुआ निधन
डेविस कप के कप्तान और लिएंडर पेस के मेंटर रहे पूर्व टेनिस खिलाड़ी नरेश कुमार का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, पुत्र अर्जुन और दो बेटियां गीता और प्रीआह हैं। वे पिछले हफ्ते से उम्र से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे। नरेश कुमार की कप्तानी में डेविस कप में पदार्पण करने वाले जयदीप मुखर्जी ने कहा-आज हमने महान संरक्षक को खो दिया है।नरेश कुमार का जन्म अविभाजित भारत के लाहौर में 22 दिसंबर 1928 में हुआ था। उन्होंने 1949 में एशियन टेनिस चैंपियनशिप से अंतरराष्ट्रीय टेनिस की शुरुआत की थी।1950 के दशक में रामनाथन कृष्णन के साथ एक दशक तक भारतीय टेनिस पर उन्होंने राज किया। 1952 में उन्होंने कप्तान के रूप में डेविस कप में पदार्पण किया।वह 1955 में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंचे,जहां नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका के टोनी ट्रैबर्ट से हार गए थे।