स्वास्थ्य शिविर में 192 मरीजों की निःशुल्क जांच
अलीगढ़/हाथरस । मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन हॉस्पीटल द्वारा चेयरमैन हेमंत गोयल के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन हाथरस जनपद के गांव अहवनपुर में ब्रजेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही मुफ्त दवाओं का वितरण किया।
चेयरमैन हेमंत गोयल ने गांव में प्रत्येक सप्ताह निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाए जाने की घोषणा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में निःशुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त की जांच, ऑक्सीजन लेवल जांच, डायबटीज जांच के साथ मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. फैज खान, जनरल फिजीशियन डा. शशांक ओम, डा. शशांक प्रकाश, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डा. विकास, ऑप्टोमेट्रिस्ट डा. निशा द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरुक करते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। इस अवसर पर हॉस्पीटल प्रशासनिक अधिकारी विष्णु शर्मा, सचिन, पूनम आदि उपस्थित रहे।