बंद होगी फ्री राशन योजना
इस बार अगर आप राशन लेने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जा रहे हैं तो साथ में रुपये जरूर लेकर जाएं, क्योंकि इस बार गेहूं और चावल मुफ्त नहीं मिलेगा। उसके रुपये देने होंगे, जबकि चना, नमक व रिफाइंड तेल फ्री मिलेगा। बतादें कि कोरोना काल से शुरू हुई फ्री राशन की प्रक्रिया अब बंद होने जा रही है। हालांकि प्रधानमंत्री योजना के तहत दिया जा रहा राशन सितंबर तक मुफ्त मिलेगा, लेकिन यूपी सरकार की ओर से दियए जा रहे राशन के लिए अब पैसे चुकाने होंगे।गेहूं और चावल के लिए पहले की तरह से रुपये देने पड़ेंगे, जबकि चना मुफ्त में दिया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जुलाई के सापेक्ष अगस्त में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा। दुकानों पर राशन उठान कर लिया गया है। कहीं कहीं उठान होना बाकी है। 26 अगस्त से सभी दुकानों पर राशन वितरण शुरू कराए जाने को पूर्ति विभाग ने दावा किया है।