गुजरात : पनीर की जगह ऑर्डर में दिया चिकन सैंडविच
गुजरात । ऑनलाइन फूड ऑर्डर के दौरान हमेशा एक मुश्किल यह रहती है कि खाने में कहीं कुछ गलत न आ जाए। इसका सबसे ज्यादा डर शुद्ध शाकाहारी लोगों को होता है। अगर गलत ऑर्डर मिल भी जाए तो लोग कंपनी से शिकायत कर अपनी भड़ास निकाल लेते है नहीं तो सोशल मीडिया का सहारा लेते है। हालांकि, कभी-कभी मामले इतने बड़े हो जाते है कि लोग सीधा मुआवजे की ही मांग कर लेते है।ऐसा ही कुछ गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने किया है। दरअसल, निराली ने पनीर सैंडविच ऑर्डर किया, लेकिन रेस्टोरेंट ने उन्हें गलती से चिकन सैंडविच भेज दिया। शुद्ध शाकाहारी होने के कारण उन्होंने मुआजवे के रूप में कंपनी से 50 लाख रुपये की मांग की है।
निराली ने 3 मई को हमदाबाद साइंस सिटी स्थित अपने ऑफिस से ‘पिक अप मील्स बाय टेरा’ नाम के रेस्टोरेंट से पनीर सैंडविंच ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें गलती से चिकन सैंडविच मिल गया। जब उन्होंने सैंडविंच का एक बाइट खाया तो उन्हें पनीर काफी ठोस लगा।हालांकि, उन्होंने इसे सोयाबिन समझा और खाने लगी। खाने के दौरान निराली को जल्द ही समझ आया कि यह चिकन है न कि पनीर। उन्होंने कभी भी मांसाहारी खाना नहीं खाया था, जिसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट से 50 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है। निराली ने अपनी शिकायत अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर को भेजी है।