नृत्य धाम में शास्त्रीय गीतों के साथ होली की धूम
बस्ती । गुरूवार को कोतवाली रोड के निकट नृत्य धाम में कलाकारों ने होली के विविध पारम्परिक गीतों पर शास्त्रीय शैली में अनूठे नृत्य, एवं गीतों की प्रस्तुतियां दी। नृत्य गुरू मास्टर शिव ने कहा कि होली भगवान शिव से अब तक विविध रूपों में प्रचलित है। भगवान शिव ने नृत्य को प्रतिष्ठा दिया और उमंगों का यह पर्व हमें नवीन ऊर्जा प्रदान करता है।
कलाकारों के साथ ही अनेक नन्हे-मुन्ने बच्चे जो नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्होने वातावरण को उल्लास और होली के रंग में रंग दिया। ‘होरी खेलन आयो श्याम आज यहुं रंग में बोरू जी, खेले मसाने में होली दिग्म्बर खेलै मसाने में होली, आदि प्रस्तुतियांेें ने वातावरण को होली के उमंग से समृद्ध किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलेश शर्मा, शालिनी, पंखुड़ी मिश्रा, सुहानी वर्मा, जिज्ञासा, मासूम, पलक चौधरी, सिमरन चौधरी, अवनी गुप्ता, आयुष चौधरी, अनमोल श्रीवास्तव, मिस्टी श्रीवास्तव, ऐश्वर्या गुप्ता आदि ने होली पर केन्द्रित शास्त्रीय प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। उपस्थित अभिभावकों में प्रेमलता सिंह, के.पी. बाजपेई, रूचि बाजपेई, अंशुल, दिग्विजय नाथ मिश्र, ईशान श्रीवास्तव आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।