स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी में भारत की निकहत और नीतू को मिले स्वर्ण
सोफिया । भारत की महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और नीतू ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीते हैं। जरीन ने (52 किग्रा) भार वर्ग में यूक्रेन की तेतियाना कोब को 4-1 से हराया जबकि नीतू ने (48 किग्रा) भार वर्ग में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। निकहत को तीन बार की यूरोपीय चैम्पियनशिप तेतियाना के साथ मुकाबले में कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
राष्ट्रीय महिला टीम के कोच भास्कर भट्ट ने कहा, ‘‘दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अलग शैली का प्रदर्शन किया लेकिन दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ’’जरीन ओर नीतू के अलावा नंदिनी ने 81 किग्रा में जीत के साथ ही कांस्य पदक पर कब्जा किया है। वहीं स्वर्ण विजेता नीतू दो बार की पूर्व युवा विश्व चैंपियन के साथ एशियाई युवा चैंपियनशिप में पूर्व स्वर्ण पदक विजेता भी हैं। दूसरी ओर भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा। इसमें सात में से कोई भी पदक दौर में नहीं पहुंच सका। स्ट्रैंड्जा मेमोरियल यूरोप की सबसे पुरानी मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में से एक है और इसमें दुनिया भर के शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा लेते है।