भीलवाड़ा में संक्रामक बीमारी का कहर जारी
भीलवाड़ा में बच्चों में एक संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है। पांच साल के बच्चों के शरीर में फफोले हो रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को बुखार, उल्टी दस्त जैसी समस्या आ रही है। शहर में रोजाना 225-250 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।भीलवाड़ा शहर में हैंड फुट एंड माउथ डिजीज बच्चों में फैल रहा है। खासकर एक साल से पांच साल से बच्चों में यह बीमारी देखी जा रही है। हालाकिं, डॉक्टर इसे गंभीर बीमारी नहीं मानते।बच्चों के डॉक्टर के पास बड़ी संख्या में इसके मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। यह सात से दस दिन में ठीक हो जाता है। संक्रामक होने के कारण बचाव पर ध्यान देना जरूरी है। इस बीमारी में बच्चे का हाथ शरीर के जिस हिस्से को छूता है, वहीं छोटे फफोले बन जाते हैं।