आईआरसीटीसी दे रहा नेपाल घूमने का मौका, जाने फुल डिटेल्स....
अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। जी हां, कम बजट में देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी नेपाल के लिए जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है । आप यहां कई खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। इस ट्रिप पर आप अपने साथ बच्चों को भी ले जा सकते हैं। यह पैकेज 20 मई से शुरू होगा। तो आइए जानते हैं, इस पैकेज से जुड़ी डिटेल्स।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Best Of Nepal
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- पोखरा, कठमांडू
मिलेगी यह सुविधा-
रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
ब्रेकफास्ट, लंच और 2 डिनर की सुविधा मिलेगी।
घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 45,500 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 36,999 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,999 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 27,000 और बिना बेड के 24,000 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।