लक्ष्य सेन ने हासिल की करियर बेस्ट रैंकिंग
भारत को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक दिलाने वाले स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह ताजा रैंकिंग में अपने करियर बेस्ट पोजिशन आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, मेन्स डबल्स की जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को भी फायदा हुआ है। यह जोड़ी टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इनकी जोड़ी को दो स्थानों का फायदा हुआ है।लक्ष्य को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में एंट्री कर चुके हैं। लक्ष्य फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साल की शुरुआत उन्होंने बेहतरीन अंदाज में की थी जब योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन में मेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद वह ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप और जर्मन ओपन में रनर-अप रहे थे। इसके अलावा वह भारत के एतिहासिक थॉमस कप जीत में टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। भारत ने 73 साल के थॉमस कप के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था।